अंतरराष्ट्रीय

एडल्ट फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर ने की आत्महत्या
20-Feb-2024 3:07 PM
एडल्ट फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर ने की आत्महत्या

लॉस एंजेलिस, 20 फरवरी । एडल्ट फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर ने 36 वर्ष की आयु में आत्महत्या कर ली।

टीएमजेड के अनुुुुसार दोस्‍तों ने जानकारी दी कि वह मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रही थी। एक रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल टीम को उनका शव पर्मा शहर में एक घर से मिला।

पुलिस विभाग ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्‍‍होंने आत्महत्या की है।

गोफंडमी पेज ने कार्टर को उनकी सुंदरता, डांस और गाने के लिए याद किया। उस पेज पर उनकी दो दोस्‍तों ने लिखा, ''काग्नी बेहद दयालु और उदार थी। वह अपने साथ एक रोशनी लेकर आईं थी।''

द फन्ड्रैसिंग पेेज ने लिखा, ''अपनी तमाम प्रभावशाली उपलब्धियों और प्रतिभाओं के बावजूद जैसे-जैसे वर्ष बीतते गए, काग्नी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझती रहीं।''

फिटनेस स्टूडियो के माध्यम से उन्हें जानने वाले दोस्तों ने कहा, " वह अपने मन के दायरे में अकेली महसूस कर रही थी। उन्होंने अपनी लड़ाई दृढ़ता और साहस के साथ लड़ी।''

गोफंडमी पेज ने कहा कि उन्‍होंने अपने घर में "दुखद रूप से अपनी जान ले ली"।

काग्नी लिन कार्टर साल 2000 के बाद से ही एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थी। उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत एक पोल स्टूडियो से की थी।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट