अंतरराष्ट्रीय

नवेलनी की मौत के बाद पत्नी ने जारी किया वीडियो, जानिए क्या कहा
20-Feb-2024 8:47 AM
नवेलनी की मौत के बाद पत्नी ने जारी किया वीडियो, जानिए क्या कहा

Youtube


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवेलनी की मौत के बाद उनकी पत्नी ने कहा है कि यह लड़ाई थमेगी नहीं.

यूलिया नवेलनाया ने सोमवार को एलान किया कि पुतिन की सत्ता के ख़िलाफ़ वो अपने पति के संघर्ष को जारी रखेंगी. उन्होंने कहा कि “आज़ाद, शांत और ख़ुशहाल रूस की लड़ाई” को वह और मज़बूत करेंगी.

47 साल की नवेलनाया ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया और आरोप लगाया कि आर्कटिक की जेल में नवेलनी को ज़हर दिया गया और इसलिए अचानक जेल में उनकी मौत हुई.

वीडियो में उन्होंने कहा, “मुझे इस वीडियो में नहीं होना चाहिए था. मेरी जगह एक दूसरे शख़्स को यहां होना चाहिए था. लेकिन उसे (नवेलनी को) व्लादिमीर पुतिन ने मार दिया. तीन दिन पहले पुतिन ने मेरे पति एलेक्सी नवेलनी को मार दिया.”

“पुतिन ने मेरे बच्चों के पिता को मार दिया. पुतिन ने मुझसे वो छीन लिया जो मेरे लिए बेशकिमती था, मेरा सबसे क़रीबी, जिससे मुझे सबसे अधिक प्यार था. हमें पता है कि तीन दिन पहले पुतिन ने एलेक्सी को क्यों मारा, जल्द ये सामने आएगा.हमें पता चलेगा कि किसने और कैसे इस अपराध को अंजाम दिया. उन्हें मैं आपके सामने लाऊंगी.”

“मैं एलेक्सी नवेलनी के काम को आगे बढ़ाऊंगी. मैं इस देश के लिए लड़ती रहूंगी और मैं अपील करती हूं कि आप भी मेरे साथ खड़े हों. मैं आपसे अपना दुख ही साझा नहीं कर रही हूं बल्कि मैं चाहती हूं कि आप अपना ग़ुस्सा भी मुझसे बाँटे., ग़ुस्सा उन लोगों के ख़िलाफ़ जिन्होंने हमारा भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की है.”

शुक्रवार को रूस की जेल में एलेक्सी नवेलनी की मौत हो गई थी. जेल प्रशासन ने कहा कि नवेलनी ‘बेहोश हुए और फिर होश में नहीं आए.’

मौत की ख़बर आते ही नवेलनी की मां और उनकी वकील उस साइबेरियाई कॉलोनी पहुंचीं जहाँ की जेल में उनकी मौत हुई थी.

नवेलनी की प्रवक्ता ने कहा है कि रूसी सरकार ने नवेलनी की माँ को बताया है कि दो हफ्ते तक नवेलनी का शव परिवार को नहीं दिया जाएगा क्योंकि शव पर ‘केमिकल विश्लेषण किया जा रहा है.’ (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट