अंतरराष्ट्रीय
इक्वाडोर में एक कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान टीवी स्टूडियो में घुसे बंदूकधारी, गिरफ्तार
10-Jan-2024 10:25 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
क्विटो, 10 जनवरी। इक्वाडोर में मंगलवार को एक कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान नकाबपोश बदमाश बंदूकों और विस्फोटकों के साथ एक समाचार चैनल के सेट में घुस गए और उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों को धमकी भी दी।
इक्वाडोर के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने बताया कि सभी बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस कमांडर सीजर जेपाटा ने टीवी चैनल ‘टेलीअमेजोनास’ को बताया कि अधिकारियों ने नकाबपोश बदमाशों की बंदूकें और विस्फोटक जब्त कर लिए हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
जेपाटा ने कहा, ‘‘इसे आतंकवादी घटना ही माना जाना चाहिए।’’
इसबीच राष्ट्रपति की ओर से एक आदेश जारी कर कहा गया है कि दक्षिणी अमेरिकी देश में ‘आंतरिक सशस्त्र संघर्ष’ चल रहा है।
एपी अभिषेक शोभना शोभना 1001 0851 क्विटो (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे