अंतरराष्ट्रीय

यमन के हुती विद्रोहियों ने लाल सागर में नौकाओं पर किया ड्रोन हमला, जानमाल का कोई नुकसान नहीं
10-Jan-2024 10:25 AM
यमन के हुती विद्रोहियों ने लाल सागर में नौकाओं पर किया ड्रोन हमला, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

दुबई, 10 जनवरी। यमन के हुती विद्रोहियों ने मंगलवार देर रात लाल सागर में नौकाओं को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, इन हमलों में फिलहाल किसी पोत के क्षतिग्रस्त होने की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

निजी खुफिया कंपनी ‘एम्ब्रे’ के अनुसार हमला यमन के बंदरगाह शहर होदेइदा और मोखा के पास हुआ।

खुफिया कंपनी ने बताया कि होदेइदा में नौकाओं ने मिसाइल और ड्रोन देख कर इसकी जानकारी अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के युद्धपोतों को दी, जिस पर युद्धपोतों ने उन ‘‘पोतों को अधिकतम गति से आगे बढ़ने के निर्देश दिए।’’

ब्रिटेन की सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मरीन ट्रेड ऑपरेशंस’ ने कहा कि उसे होदेइदा के पास हमले की जानकारी है।

सेना ने कहा, ‘‘ गठबंधन बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। नौकाओं को सलाह दी गई है कि वे आगे बढ़ते रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दें।’’

हुती शिया विद्रोहियों का गुट है जिसने 2014 से यमन की राजधानी पर कब्जा किया हुआ है। उसने इस हमले के संबंध में कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया लेकिन समाचार चैनल ‘अल जजीरा’ ने अपनी एक खबर में एक हुती सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि उनकी सेना ने ‘‘लाल सागर में इजराइल से जुड़े एक जहाज को निशाना बनाया।’’

हुती विद्रोहियों का कहना है कि उनके हमले का मकसद गाजा में हमास के खिलाफ इजराइल के हवाई और जमीनी हमलों को बंद कराना है।

एपी शोभना खारी खारी खारी 1001 0849 दुबई (एपी)


अन्य पोस्ट