अंतरराष्ट्रीय

जापान में एयरपोर्ट पर टकराए दो विमान: जलकर ख़ाक हुए
03-Jan-2024 9:28 AM
जापान में एयरपोर्ट पर टकराए दो विमान: जलकर ख़ाक हुए

 

जापान के हनेडा एयरपोर्ट के रनवे पर मंगलवार को दो विमानों की टक्कर हुई.

इस टक्कर में कोस्ट गार्ड के प्लेन में सवार पाँच अधिकारियों की मौत हो गई और पायलट की हालत गंभीर है.

दूसरे विमान में 379 यात्री सवार थे और वो सुरक्षित बचा लिए गए हैं.

जिस वक़्त हादसा हुआ, उस वक्त अंधेरा था. मगर अब जब सूरज निकल चुका है तो एयरपोर्ट की नई तस्वीरें सामने आई हैं.

इन तस्वीरों में कोस्ट कार्ड का विमान भी दिख रहा है और यात्री विमान भी.

ऐसा माना जा रहा है कि फ्लाइट 516 उतरते समय एक जापानी तटरक्षक विमान के साथ टकरा गई थी. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट