अंतरराष्ट्रीय

अलेप्पो में इजराइली हमले में आठ की मौत
01-Jan-2024 12:49 PM
अलेप्पो में इजराइली हमले में आठ की मौत

दमिश्क, 1 जनवरी । उत्तरी सीरिया में अलेप्पो शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दो दिन पहले रात में इजरायली मिसाइल हमले में ईरान समर्थक पांच मिलिशिया और तीन नागरिक मारे गए।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने रविवार को कहा कि हमले में ईरान समर्थक पांच लड़ाके मारे गए, इनमें एक सीरियाई नागरिक भी शामिल है, जिसकी पत्नी, बेटा और भतीजा भी मारा गया।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि अक्टूबर में गाजा पर युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल ने सीरियाई क्षेत्रों को 45 बार निशाना बनाया है, इनमें से 17 जमीनी बलों द्वारा रॉकेट हमले और 28 हवाई हमले थे।

इज़राइल ने हाल ही में गाजा पट्टी में अपने सैन्य अभियान के साथ सीरियाई ठिकानों पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं।

सीरियाई विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इजरायली हमलों की निंदा की और इन हमलों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से निर्णायक कदम उठाने का आग्रह किया।

सीरिया 12 साल से अधिक समय से गृह युद्ध में घिरा हुआ है, इसमें राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकारी सेनाएं विपक्षी समूहों के खिलाफ लड़ रही हैं। (आईएएनएस)।

 


अन्य पोस्ट