अंतरराष्ट्रीय

Social Media
इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई के उपाध्यक्ष और देश के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कु़रैशी को अदियाला जेल से रिहा होने के बाद रावलपिंडी पुलिस ने फिर गिरफ़्तार कर लिया है.
बीते दिनों साइफ़र केस में सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए कु़रैशी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
उनकी गिरफ़्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जहां वो पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ़ प्रोटेस्ट कर रहे हैं और पुलिस उन्हें जबरन घसीटते हुए ले जा रही है. अधिकारी पंजाब पुलिस की यूनिफ़ॉर्म में हैं.
पीटीआई ने एक्स पर गिरफ़्तारी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "साइफ़र मामले में ज़मानत पर रिहा होने के बाद कु़रैशी को अदियाला जेल के बाहर से फिर से गिरफ़्तार किया गया है. "
वीडियो में रावलपिंडी पुलिस की ओर से गिरफ़्तार किए जाने पर वे चिल्लाते दिख रहे हैं कि वे निर्दोष हैं और राजनीतिक बदला लेने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. (bbc.com/hindi)