अंतरराष्ट्रीय
निकारागुआ सड़क दुर्घटना में 16 की मौत
24-Dec-2023 10:58 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लंदन, 24 दिसंबर । निकारागुआ में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। उप राष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो ने कहा कि शनिवार को माटागाल्पा में ये दुर्घटना हुई।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने स्थानीय टेलीविजन चैनल 4 को बताया कि मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं।
दुर्घटना शनिवार सुबह हुई जब लगभग 70 यात्रियों को ले जा रही एक बस रैंचो ग्रांड नगर पालिका में मानसेरा नदी पुल की बाड़ से टकरा गई।
माटागाल्पा के राजनीतिक सचिव पेड्रो हसलाम ने कहा, "हम माटागाल्पा शहर में हुई इस त्रासदी पर अफसोस जताते हैं।"
हसलाम ने कहा कि माटागल्पा सरकारी अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की इकाइयां पीड़ितों की देखभाल के लिए घटनास्थल पर है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे