अंतरराष्ट्रीय
गाजा में पांच और इजरायली सैनिक मारे गए: आईडीएफ
24-Dec-2023 10:35 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तेल अवीव, 24 दिसंबर । इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार को घोषणा की कि गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान पांच और इजरायली सैनिक मारे गए।
इस प्रकार 27 अक्टूबर से गाजा में हमास के खिलाफ जमीनी अभियान में आईडीएफ के सैनिकों की मौत का आंकड़ा 144 हो गया है।
मृतकों की पहचान स्टाफ सार्जेंट बीट केशेत के रहने वाले नीर राफेल कनानियन (20), स्टाफ सार्जेंट बीट शेमेश से बिरहानु कासी (20), मास्टर सार्जेंट (रेस.) रोश पिना से शे टर्मिन (26), कार्मिकेल से वारंट ऑफिसर (रेस.) अलेक्जेंडर शपिट्स (41) और कैप्टन ओश्री मोशे बुतज़क (22), हाइफ़ा निवासी के रूप में की गई।
कनानियन, कासी, टर्मिन और शपिट्स शुक्रवार को दक्षिणी गाजा में मारे गए थे, जबकि बुटज़क की मौत शनिवार को उत्तरी गाजा पट्टी में हुई। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे