अंतरराष्ट्रीय

चीन में 5.9 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 111 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
19-Dec-2023 8:44 AM
चीन में 5.9 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 111 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

उत्तर-पश्चिम चीन में भूकंप से कम से कम 111 लोगों की मौत हो गई और 220 लोग घायल हुए हैं. चीन के सरकारी मीडिया ने ये जानकारी दी है.

भूकंप गांसु प्रांत में आधी रात को आया, जिसके कारण वहां और पास के प्रांत किंघई दोनों ही जगहों पर कई इमारतें ढह गईं.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) का कहना है कि भूकंप की तीव्रता 5.9 थी और गहराई 10 किलोमीटर थी.

मंगलवार सुबह से ही यहां राहत-बचाव काम जारी है. देश की केंद्र सरकार ने रेस्क्यू टीम भेजी है जो स्थानीय रेस्क्यू टीम की मदद कर रही है.

सरकारी मीडिया एजेंसी सिन्हुआ का कहना है कि गांसु में 86 लोग मारे गए और 96 घायल हो गए, जबकि किंघई में नौ लोग मारे गए और 124 घायल हैं.

घटनास्थल से ऐसे वीडियो फुटेज सामने आए हैं जिसमें बचावकर्मी ढही हुई इमारतों के मलबों से लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

इस इलाके में बिजली और पानी की सप्लाई भी बाधित हुई है.

चीन एक ऐसे क्षेत्र में स्थित है जहां कई टेक्टोनिक प्लेटें- खासकर यूरेशियन, भारतीय और प्रशांत प्लेटें- मिलती हैं, और इस लिहाज़ से यहां भूकंप का खतरा रहता है.

पिछले सितंबर में दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में 6.6 तीव्रता का भूकंप आने से 60 से अधिक लोग मारे गए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट