अंतरराष्ट्रीय

मेक्सिको में क्रिसमस पार्टी में 12 लोगों की गोली मारकर हत्या
18-Dec-2023 12:35 PM
मेक्सिको में क्रिसमस पार्टी में 12 लोगों की गोली मारकर हत्या

मेक्सिको सिटी, 18 दिसंबर । मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य के साल्वाटियेरा नगर पालिका में क्रिसमस पार्टी के दौरान कम से कम 12 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

गुआनाजुआटो अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि यह रक्तपात रविवार को सैन जोस डेल कारमेन के समुदाय में एक पारंपरिक मैक्सिकन उत्सव, क्रिसमस पोसाडा के दौरान हुआ।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने नगरपालिका सरकार की शुरुआती रिपोर्टों का हवाला देते हुए बताया कि सशस्त्र हमलावरों का एक समूह अप्रत्याशित रूप से पहुंचा और पोसाडा प्रतिभागियों पर गोलियां चला दीं, इनमें से अधिकांश युवा थे। इसमें 12 लोग मारे गए और 10 घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को नगर पालिका के अस्पतालों में ले जाया गया।

हाल के वर्षों में आपराधिक समूहों के बीच विवाद के कारण क्षेत्र में हिंसा बढ़ गई है। (आईएएनएस) ।


अन्य पोस्ट