अंतरराष्ट्रीय

नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने हिंदुओं पर दिया ये बयान
18-Dec-2023 9:33 AM
नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने हिंदुओं पर दिया ये बयान

नीदरलैंड्स के आम चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने वाले गीर्ट वाइल्डर्स ने दुनिया भर से मिल रहे बधाई संदेशों के जवाव में सोशल मीडिया एक्स के ज़रिए सभी को धन्यवाद दिया है.

हालांकि इस संदेश में उन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद देने के साथ ही विशेष तौर पर #India टैग के साथ भारत और हिंदुओं का ज़िक्र किया.

उन्होंने लिखा, “मुझे भारत से कई तरह के संदेश मिले- मैं हमेशा उन हिंदुओं का समर्थन करूंगा जिन पर केवल हिंदू होने के कारण बांग्लादेश, पाकिस्तान में हमला किया जाता है या मारने की धमकी दी जाती है या फिर उन पर मुक़दमे चलाए जाते हैं.”

गीर्ट वाइल्डर्स नीदरलैंड की राजनीति में दक्षिणपंथी और इस्लाम विरोधी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं.

उन्हें अपमानजनक बयान देने के लिए 2016 में सज़ा भी सुनाई जा चुकी है.

हालांकि हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव के अभियान के दौरान वाइल्डर्स ने अपने इस्लाम विरोधी बयानों में बदलाव किया था.

तब उन्होंने कहा था कि देश के सामने कई और बड़े मुद्दे हैं.

उन्होंने कहा था कि वो मस्जिदों और मदरसों पर पाबंदी लगाने की अपनी नीति को टालने के लिए तैयार हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट