अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना बोली- ग़ज़ा में ग़लती से इसराइल के तीन बंधक मारे गए
16-Dec-2023 8:49 AM
इसराइली सेना बोली- ग़ज़ा में ग़लती से इसराइल के तीन बंधक मारे गए

Hostage and Missing Families Forum


इसराइल ने बताया है कि ग़ज़ा में जारी अभियान के दौरान बंधक बनाए गए अपने ही तीन नागरिकों को सेना ने ग़लती से मार दिया है.

सेना के अनुसार, हमास द्वारा बंधक बनाए गए 28 साल के योतम हैम, 22 साल के समीर तलाल्का और 26 साल के एलोन शमरिज़ को ग़लती से 'ख़तरे' के रूप में पहचाने जाने के बाद मार दिया गया.

इसराइल की सेना ने इस घटना पर अपना अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा है कि इन तीनों को ग़ज़ा के उत्तर में स्थित शेजैया में सैनिकों ने गोली मार दी.

इन तीनों शवों को इसराइल लाया गया है, जहां उनकी पहचान की गई है.

इसराइली सेना (आईडीएफ) ने कहा है कि शुक्रवार को घटी इस घटना की जांच की जा रही है. (bbc.com/hindi)

सेना ने इस दुखद घटना पर गहरा अफ़सोस जताते हुए पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

इसराइल की सेना ने हालांकि कहा है, "हमारा नेशनल मिशन लापता लोगों का पता लगाना और सभी बंधकों को वापस लेकर आना है."

इसराइल पर 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमलों में बंधक बनाए जाने के बाद से 100 से अधिक बंधक अभी भी ग़ज़ा में क़ैद हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट