अंतरराष्ट्रीय
जो बाइडन के गणतंत्र दिवस पर भारत आने की संभावनाएं कम
13-Dec-2023 10:05 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के गणतंत्र दिवस के मौके पर अगले महीने भारत की राजधानी दिल्ली आने की संभावनाएं कम हो गयी हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने मंगलवार को बताया है कि बाइडन के गणतंत्र दिवस के प्रमुख अतिथि के रूप में भारत आने की संभावनाएं कम हैं.
बाइडन के भारत दौरा टलने के साथ ही अगले महीने होने जा रही चार देशों के संगठन क्वाड की बैठक पर भी सवाल खड़ा हो गया है.
इस मुद्दे पर अब तक अमेरिकी सरकार या भारत में तैनात अमेरिकी राजदूत की ओर से पुख़्ता जानकारी नहीं आई है.
इससे पहले सितंबर में अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी ने कहा था कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी को 26 जनवरी पर चीफ़ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


