अंतरराष्ट्रीय

इसराइली कैबिनेट मंत्री के बेटे की उत्तरी ग़ज़ा की लड़ाई में मौत
09-Dec-2023 9:31 AM
इसराइली कैबिनेट मंत्री के बेटे की उत्तरी ग़ज़ा की लड़ाई में मौत

इसराइल के पूर्व सैन्य प्रमुख गाडी आइसेनकोट के बेटे की ग़ज़ा में ज़मीनी अभियान के दौरान मौत हो गई.

गाडी आइसेनकोट इस समय इसराइल की वॉर कैबिनेट में मंत्री हैं.

इसराइली सेना ने कहा कि 25 साल के मेजर गाल आइसेनकोट की गुरुवार को उत्तरी ग़ज़ा में मौत हो गई.

एक सुरंग में हुए विस्फ़ोट के कारण वो बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

शुक्रवार को इसराइली शहर हेर्जलिया में मेजर गाल के अंतिम संस्कार में इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू और नेशनल यूनिटी पार्टी के नेता बेन्नी गैंट्ज़ के अलावा अन्य कई लोग शामिल हुए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट