अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में तत्काल युद्धविराम के प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद में अमेरिका का वीटो
09-Dec-2023 8:50 AM
ग़ज़ा में तत्काल युद्धविराम के प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद में अमेरिका का वीटो

अमेरिका ने ग़ज़ा में तत्काल युद्धविराम के प्रस्ताव पर वीटो कर दिया है.

अमेरिका इस प्रस्ताव के ख़िलाफ़ मतदान करने वाला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का एकमात्र स्थायी सदस्य है. हालांकि ब्रिटेन मतदान के दौरान अनुपस्थित रहा. वहीं फ्रांस ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया.

अमेरिका के वीटो लगाने के साथ ही यह प्रस्ताव विफल हो गया है.

अमेरिका ने इस प्रस्ताव के पीछे की प्रक्रिया को 'जल्दबाज़ी' बताते हुए कहा है कि इसके लिए 'उचित सलाह' नहीं ली गई.

अमेरिका के अनुसार, इसमें इसराइल पर हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमले की निंदा नहीं की गई.

उसके प्रतिनिधि ने सुरक्षा परिषद से कहा, "7 अक्टूबर को हमास ने जो किया, उसे कोई भी देश बर्दाश्त नहीं कर सकता या बर्दाश्त नहीं करना चाहिए."

अमेरिका ने यह भी कहा है कि प्रस्ताव का सबसे अवास्तविक हिस्सा 'बिना शर्त युद्धविराम' करने की अपील है.

अमेरिका के अनुसार, "ऐसा करने से 'हमास फिर से अपनी जगह खड़ा हो जाएगा और फिर से वही दोहराने में सक्षम हो जाएगा जो उसने 7 अक्टूबर को किया था."

अमेरिका के प्रतिनिधि ने कहा, "दुर्भाग्य से, हमारी लगभग सभी सिफ़ारिशें नजरअंदाज कर दी गई. इस जल्दबाज़ी का परिणाम एक असंतुलित समाधान रहा, जो वास्तविकता से अलग है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट