अंतरराष्ट्रीय

गयाना की सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच अधिकारियों की मौत
08-Dec-2023 10:16 PM
गयाना की सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच अधिकारियों की मौत

जॉर्जटाउन, 8 दिसंबर (एपी)। गयाना सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वेनेजुएला की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए एक हेलीकॉप्टर में सवार पांच सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में दो अधिकारी बच गए हैं।

दक्षिण अमेरिकी देश गयाना का सैन्य हेलीकॉप्टर बुधवार को सैनिकों के नियमित निरीक्षण के लिए अधिकारियों को ले जाते समय खराब मौसम के दौरान वेनेजुएला सीमा से लगभग 30 मील (48 किलोमीटर) पूर्व में वन क्षेत्र में लापता हो गया था।

गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने सोशल मीडिया पर एक बयान पोस्ट कर कहा, ‘‘ हमारे कुछ बेहतरीन सैनिकों की दुखद मौत से मेरे हृदय को काफी पीड़ा हो रही है।’’

गयाना के प्रधानमंत्री मार्क फिलिप्स ने कहा कि अधिकारी अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण क्या है।


अन्य पोस्ट