अंतरराष्ट्रीय

मॉस्को, 7 दिसंबर। रूस में एक विद्यालय की एक छात्रा ने बृहस्पतिवार को अपने कई सहपाठियों को गोली मार दी, जिससे एक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। बाद में छात्रा ने आत्महत्या कर ली। यह जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी और प्राधिकारियों ने दी।
रूस की जांच समिति ने कहा कि गोलीबारी यूक्रेन की सीमा से लगे क्षेत्र ब्रयांस्क के एक विद्यालय में हुई। घायलों में कथित तौर पर बच्चे भी शामिल हैं।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने कहा कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
रिया नोवोस्ती द्वारा साझा किए गए वीडियो में हमले के दौरान बच्चों को एक दरवाजे के पीछे डेस्क और कुर्सियों की आड़ लिये हुए दिखाया गया।
रूस की जांच समिति ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 14 वर्षीय लड़की स्कूल में एक पंप-एक्शन शॉटगन लेकर आयी थी जिसका इस्तेमाल उसने अपने सहपाठियों पर गोली चलाने के लिए किया।
टेलीग्राम चैनल शॉट की रिपोर्ट के अनुसार, आरआईए नोवोस्ती ने कहा कि लड़की के पिता को गवाह के रूप में पूछताछ के लिए ले जाया गया है। (एपी)