अंतरराष्ट्रीय
युद्धविराम के बाद फिर शुरू हुए इसराइली हमले, हमास का दावा- 178 फ़लस्तीनियों की मौत
02-Dec-2023 8:45 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सात दिनों के युद्धविराम के बाद इसराइल और हमास के बीच लड़ाई फिर शुरू हो गई है.
इसराइल और हमास दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि उनकी वजह से युद्धविराम का विस्तार नहीं हो सका.
इस बीच, हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गज़ा में इसराइल की ओर से दोबारा बमबारी शुरू करने के बाद से अब तक फ़लस्तीन के 178 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसराइल ने भी कहा है कि उसने 200 ''आतंकी ठिकानों'' पर हमला किया है.
युद्धविराम को बढ़ाने से जुड़ी बातचीत से जुड़े एक सूत्र ने बीबीसी को बताया कि क़तर में इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम को बढ़ाने का समझौता नहीं हो पाया.
हालांकि अमेरिका ने कहा है कि वह अभी भी दोनों के बीच संघर्ष रुकवाने की कोशिश कर रहा है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे