अंतरराष्ट्रीय
हमास ने इसराइली नागरिकों को बंधक बना रखा है, कइयों की मौत की आशंका: इसराइली सेना
08-Oct-2023 10:32 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइली सेना ने कहा है कि फ़लस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने 'खासी तादाद' में इसराइली नागरिकों और सैनिकों को बंधक बना रखा है.
इसराइली सेना के प्रवक्ता कर्नल जोनाथन कोनरिकस ने कहा है कि हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया है उनमें महिला, बच्चे, बुजुर्ग और विकलांग लोग शामिल हैं. इनमें से कुछ तो जीवित हैं लेकिन कुछ लोगों की मौत की आशंका है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं, जिनमें हमास के चरमपंथियों की कैद में इसराइली बंधकों के होने की बात की जा रही है.
बीबीसी ने एक ऐसे वीडियो पोस्ट को वेरिफाई किया है, जिसमें ग़ज़ा पट्टी में भीड़ के बीच से एक ट्रक को गुज़रते दिखाया गया है. माना जा रहा है कि इसमें इसराइली बंधक हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे