अंतरराष्ट्रीय

इसराइल पर हमास के हमले और उसके बाद इसराइल की ओर से जवाबी प्रतिक्रिया के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. पिछले चौबीस घंटे के दौरान घटनाक्रम तेज़ी से बदले हैं.
- हमास की ओर से इसराइल पर किए गए हमले में 250 लोगों की मौत हो गई है जबकि इसराइल की जवाबी कार्रवाई में 230 लोगों के मरने की ख़बर है.
- इसराइली सेना ने ग़ज़ा के अलग-अलग सात इलाकों में नागरिकों को अपनी-अपनी जगह शरण लेने के लिए कह दिया है. इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले के मकसद से ये एडवाइजरी जारी की है.
- इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमले को काला दिन बताया है और 'भारी बदला' लेने की चेतावनी दी है.
- इसराइल के टीवी चैनल किबुज बेरी के डाइनिंग हॉल में बंधकों को छुड़ा लिया गया है.
- हमास के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि इसराइल पर इस अचानक हमले में उसे उसके सहयोगी ईरान का समर्थन हासिल है.
- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वेस्ट बैंक में 'शांति और स्थिरता' की अपील की है. उन्होंने फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी बातचीत की है. सऊदी अरब ने फ़लस्तीन और इसराइल के बीच संघर्ष तुरंत रोकने की अपील की है.
- इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज (आईडीएफ़) ने कहा है कि उसके सैनिक इसराइल में 22 जगहों पर चरमपंथियों से लड़ रहे हैं. एक बयान में सेना ने दो जगहों पर बंधक जैसे हालात होने की पुष्टि की है.
बयान के मुताबिक ओफ़ाकिम और बेरी में दो जगहों पर सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच गोलीबारी जारी है. एक अलग बयान में सेना ने इसराइली सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है लेकिन संख्या नहीं बताई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से फ़ोन पर बात की है.
बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसराइल के साथ खड़े होने और उसे पूरा समर्थन देने की बात कही है.
इसराइल पर हमास के हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ ही साथ मध्यपूर्व के देशों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने दोनों ही पक्षों, इसराइल और फलस्तीन को सावधानी से काम लेने की अपील की है. (bbc.com/hindi)