अंतरराष्ट्रीय

भूकंप के तेज झटकों से हिला दक्षिणी मेक्सिको, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं
07-Oct-2023 1:38 PM
भूकंप के तेज झटकों से हिला दक्षिणी मेक्सिको, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

मेक्सिको सिटी, 7 अक्टूबर दक्षिणी मेक्सिको में शुक्रवार रात 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इस दौरान जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि दक्षिणी राज्य ओक्साका में माटिअस रोमेरो शहर के पास स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 108 किलोमीटर की गहराई में था।

ओक्साका राज्य की सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया कि वह नुकसान की खबरों पर नजर रख रही है।

ओक्साका की राजधानी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

भूकंप के झटकों से मेक्सिको सिटी में भी दहशत फैल गई और लोग सड़कों पर आ गए। हालांकि, ज्यादातर इलाकों में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए। (एपी) 


अन्य पोस्ट