अंतरराष्ट्रीय

व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को इस बात की ओर इशारा किया कि वागनर सेना के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन की मौत का कारण कोई बाहरी हमला नहीं बल्कि ड्रग्स और शराब के नशे में विमान के भीतर हैंड ग्रेनेड फटने से हुई.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ पुतिन ने सोची में आयोजित वल्दाई डिस्कशन क्लब की एक बैठक में कहा, "दुर्घटना में मारे गए लोगों के शरीर में हैंड ग्रैनेड के टुकड़े पाए गए."
उन्होंने कहा- “ ये तथ्य है कि विमान पर कोई भी बाहरी हमला नहीं किया गया था.”
प्रिगोज़िन की मौत के बाद एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा था कि विमान को मार गिराया गया. विमान के दुर्घटना ग्रस्त होने के पीछे की वजहों पर भी संशय था.
हालांकि पुतिन ने इस पर विस्तार से बात नहीं की और ना ही ये बताया कि आखिर विमान मैं बैठे- बैठे कैसे हैंड ग्रेनेड फट सकता है. लेकिन उन्होंने ये ज़रूर कहा जो लोग विमान दुर्घटना में मारे गए उनका एल्कोहल और ड्रग टेस्ट किया जाना चाहिए था.
उन्होंने कहा- "मेरी राय में ये जांच की जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
उन्होंने कहा कि सेंट पीटर्सबर्ग में वागनर के दफ़्तरों की तलाशी में जांचकर्ताओं को 10 अरब रूबल नकद और 5 किलोग्राम कोकीन ड्रग्स मिला है.
हालांकि इस जांच को करने वाले अधिकारियों ने इसे लेकर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है. (bbc.com/hindi)