अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई में 10 आतंकवादी ढेर
04-Oct-2023 1:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस्लामाबाद, 4 अक्टूबर । पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें 10 आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तानी सेना की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने जिले के पेज़ू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद अभियान चलाया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया है कि मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। साथ ही वो जबरन वसूली और निर्दोष नागरिकों की हत्या में भी शामिल थे।
इसमें कहा गया है कि ऑपरेशन के दौरान हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा भी मिला है। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे