अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में टला शटडाउन का संकट, संसद में आख़िरी वक़्त पर हुआ समझौता
01-Oct-2023 9:08 AM
अमेरिका में टला शटडाउन का संकट, संसद में आख़िरी वक़्त पर हुआ समझौता

अमेरिका में फ़ेडरल शटडाउन का संकट फ़िलहाल टल गया है. अमेरिकी संसद के दोनों सदनों में शटडाउन संकट टालने के लिए समझौते पर मंज़ूरी बन गई है.

सरकारी कामकाज चलाने के लिए ज़रूरी खर्चे के नवंबर के मध्य तक की फ़ंड को मंज़ूरी मिल गई है. लेकिन इसमें यूक्रेन के लिए नई मदद का ख़र्चा शामिल नहीं है.

सीनेट में शटडाउन संकट को टालने के लिए लाए गए बिल को सीनेट में 88 वोटों से मंज़ूरी मिल गई.

45 दिन के लिए ज़रूरी ख़र्चे का इंतज़ाम करने वाले बिल को हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी ने प्रस्तावित किया.

बिल पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही फेडरल सेवाओं में गतिरोध की आशंका खत्म हो जाएगी.

शटडाउन की स्थिति में हज़ारों फेडरल कर्मचारियों को बिना वेतन के घर बैठने को कहा जा सकता था. इससे सरकार की सेवाएं ठप हो जातीं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट