अंतरराष्ट्रीय

कनाडा के आरोपों का भारत-अमेरिका के रिश्तों पर क्या होगा असर, मैथ्यू मिलर ने दिया जवाब
27-Sep-2023 11:44 AM
कनाडा के आरोपों का भारत-अमेरिका के रिश्तों पर क्या होगा असर, मैथ्यू मिलर ने दिया जवाब

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि भारत हमारा सहयोगी देश है हम कई क्षेत्रों में मिल कर काम करते हैं लेकिन अमेरिका भारत से अपील करता है कि वो कनाडा की जांच में सहयोग दे.

मैथ्यू मिलर से समाचार एजेंसी पीटीआई के पत्रकार ने सवाल पूछा कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के भारत पर लगाए गए आरोपों का भारत और अमेरिका के रिश्ते पर क्या असर पड़ेगा?

इस सवाल पर मिलर ने कहा- “ मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि हम कनाडा के आरोपों से काफ़ी चिंतित हैं. कनाडा का हम सहयोग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. भारत से अपील करते हैं कि वह भी जांच में कनाडा का सहयोग करें. भारत अमेरिका का सहयोगी देश हैं और हम आपसी साझेदारी जारी रखेंगे लेकिन भारत को कनाडा की जांच में सहयोग देना चाहिए.”

“ पीएम ट्रूडो के आरोप गंभीर हैं, हमारा मानना है कि ये आरोप जांच योग्य हैं. कनाडा ने कहा है कि वह मामले की पूरी और निष्पक्ष जांच कराने के लिए प्रतिबद्ध है. हम मानते हैं कि भारत सरकार को इसमें सहयोग करना चाहिए.”

क्या अमेरिका ने कनाडा के सबूत देखे हैं?

इस सवाल का जवाब देने से मिलर ने इंकार कर दिया.

बीते सप्ताह कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश की ससंद में कहा था कि कनाडा के पास ऐसे विश्वसनीय सबूत हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एजेंट शामिल हो सकते हैं.

भारत सरकार ने इस आरोप को खारिज करते हुए इसे बेतुका और प्रेरित बताया है.

इसके बाद दोनों देशो के बीच राजनयिक तनाव पैदा हो गया है.

कनाडा ने और भारत ने एक दूसरे के एक-एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया है.

भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कनाडा में वीज़ा सेवाएं फ़िलहाल रोक दी हैं.

कनाडा इस मामले की जांच कर रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट