अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में चार सैनिक व 12 आतंकी मारे गए
07-Sep-2023 12:26 PM
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में चार सैनिक व 12 आतंकी मारे गए

इस्लामाबाद, 7 सितंबर । पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सरकारी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई झड़प में चार पाकिस्तानी सैनिक और 12 आतंकवादी मारे गए। एक सैन्य बयान में यह जानकारी दी गई।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बुधवार को बयान में कहा गया है कि यह झड़प चित्राल जिले में हुई, जहां हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के करीब स्थित दो पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमला किया। 

बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया है और इलाके की तलाशी ली जा रही है। (आईएएनएस)।

 


अन्य पोस्ट