अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने बिताए जेल में महज़ 20 मिनट, मिली ज़मानत
25-Aug-2023 8:59 AM
ट्रंप ने बिताए जेल में महज़ 20 मिनट, मिली ज़मानत

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर किया और वहां 20 मिनट बिताए.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुतबिक़ ट्रंप ज़मानत पर रिहा हो चुके हैं.

ट्रंप ने ज़मानत के लिए जेल अधिकारियों को दो लाख डॉलर का मुचलका भरा.

अटलांटा के हर्ट्सफ़ील्ड-जैक्सन एयरपोर्ट पर अपने निजी विमान में चढ़ने से पहले उन्होंने दोहराया कि ये मामला राजनीति से प्रेरित है.

उन्होंने कहा, “यहां जो कुछ हुआ है वह न्याय का मज़ाक है, मैंनें कुछ भी ग़लत नहीं किया और ये सब जानते हैं.”

साल 2020 के चुनाव में मिली हार को पलटने की कोशिश करने के आरोप में उन पर ये मामला चल रहा है.

जेल से ट्रंप की आधिकारिक तस्वीर जिसे मगशॉट कहा जाता है, जारी कर दी गई हैं. ये पहली बार है जब ट्रंप का कोई मगशॉट सार्वजनिक किया गया है.

अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार है कि किसी पूर्व राष्ट्रपति का मगशॉट सामने आया हो.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट