अंतरराष्ट्रीय

प्रिगोज़िन की 'विमान दुर्घटना में मौत' को ज़ेलेंस्की ने बताया यूक्रेन के लिए अच्छी ख़बर
25-Aug-2023 6:51 AM
प्रिगोज़िन की 'विमान दुर्घटना में मौत' को ज़ेलेंस्की ने बताया यूक्रेन के लिए अच्छी ख़बर

 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वागनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन के प्लेन क्रैश में उनका कोई हाथ नहीं है.

राजधानी कीएव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा, "ज़ाहिर तौर पर हम इसमें शामिल नहीं हैं. मुझे लगता है आप सभी इससे अवगत होंगे कि इसके पीछे कौन है."

एक रिपोर्टर से मज़ाकिया लहज़े में बात करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा कि प्रिगोज़िन की कथित मौत का यूक्रेन की उस अपील से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें हम रूसी आक्रमण से लड़ने के लिए दूसरे देशों से और अधिक विमान मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं.

उन्होंने हंसते हुए कहा, "जब यूक्रेन ने दुनिया के देशों से विमान मांगे तो हमारे मन में यह बात नहीं थी. हमारे मन में कुछ और था. हमें समर्थन की ज़रूरत थी. हालांकि, अगर हम मान लें कि प्रिगोज़िन की मौत हो गई है, तो ये हमारे लिए मददगार ही साबित होगा."

तेवेर शहर में हुई दुर्घटना

बुधवार को रूसी शहर तेवेर में प्रिगोज़िन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. रूसी अधिकारियों ने बताया है कि इस विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है.

विमान में सवार सभी दस यात्रियों के शवों को बरामद कर लिया गया है लेकिन अब तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट