अंतरराष्ट्रीय

वागनर प्रमुख प्रिगोज़िन के साथ मारे गए 9 लोग कौन हैं
24-Aug-2023 8:49 AM
वागनर प्रमुख प्रिगोज़िन के साथ मारे गए 9 लोग कौन हैं

मॉस्को के उत्तर-पश्चिम इलाके में हुए एक प्लेन क्रैश में वागनर सेना के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन की मौत हो गई है.

इस विमान में सात यात्रियों सहित तीन चालक दल के लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई है.

सभी शवों को बरामद कर लिया गया है और उनकी पहचान की जा चुकी है.

रूस की विमानन एजेंसी ने सात यात्रियों की पहचान कर उनके नाम बताए हैं.

प्रिगोज़िन के साथ-साथ उनके क़रीबी सहयोगी दिमित्री उत्किन, सर्गेई प्रोपुस्टिन, येवगेनी माकारियन, अलेक्जेंडर तोतमिन, वालेरी चेकालोफ़ और निकोलाई मातुसेयेव भी इस हादसे में मारे गए हैं.

चालक दल के सदस्यों की पहचान कैप्टन एलेक्सी लेवशिन, को-पायलट रुस्तम करीमोफ़ और फ्लाइट अटेंडेंट क्रिस्टीना रास्पोपोवा के रूप में की गई.

इस साल जून में प्रिगोज़िन के नेतृत्व में वागनर सेना ने रूस में विद्रोह कीअसफल कोशिश की थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट