अंतरराष्ट्रीय

कांग्रेसी भ्रष्ट हैं, अब बेपर्दा भी हो गए- चंदेल
19-Aug-2023 9:03 PM
कांग्रेसी भ्रष्ट हैं, अब बेपर्दा भी हो गए- चंदेल

दो विधायकों के खिलाफ चार्जशीट पर बोले नेता प्रतिपक्ष

रायपुर, 19 अगस्त। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कोल परिवहन घोटाले में ईडी की चार्ज शीट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह तो जग जाहिर है कि कांग्रेसी भ्रष्ट हैं लेकिन अब ईडी ने छत्तीसगढ़ के दो विधायकों देवेंद्र यादव और चंद्रकांत राय तथा कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ साक्ष्यों के साथ चालान प्रस्तुत कर दिया है। आरोप है कि इन कांग्रेसियों ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत से रकम उगाही थी। सीएमओ के अफसर  के खिलाफ भी अभियोग पत्र दाखिल हुआ है। यह साबित कर रहा है कि कांग्रेस के विधायक, नेता और सरकार के खास अफसर अवैध वसूली  का सिंडिकेट चला रहे हैं। कोई भी भ्रष्टाचार का मामला जब सामने आता है तो उसमें कारोबारियों, अफसरों और कांग्रेस नेताओं का गठजोड़ सामने आता है। । कई सारे घोटालेबाज सही जगह पहुंच गए हैं। साक्ष्य इतने मजबूत हैं कि जमानत नहीं मिल रही। 

चंदेल ने कहा कि अब तो यह स्पष्ट है, कांग्रेस सरकार टोटल भ्रष्ट है। सरकार के अफसर जेल में हैं। सत्ता पक्ष के दो विधायक कोल परिवहन घोटाले में चार्जशीटेड हो गए। सीडी कांड के चार्जशीटेड नेता के विधायक दल के दो सदस्यों पर अवैध वसूली के मामले में चार्जशीट पेश होने से छत्तीसगढ़ की जनता के सामने कांग्रेस का भेद खुल गया है कि ये जनसेवा करने सत्ता में नहीं आये थे बल्कि जनता को गुमराह कर अपनी तिजोरी भरने के लिए सत्ता में आये थे।


अन्य पोस्ट