अंतरराष्ट्रीय

तीखी आलोचना के बाद इमरान ख़ान पर झुका पीसीबी
17-Aug-2023 8:42 AM
तीखी आलोचना के बाद इमरान ख़ान पर झुका पीसीबी

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो को लेकर आलोचना झेलने के बाद इसमें सुधार कर लिया है. अब इमरान ख़ान को भी इस वीडियो में शामिल किया है.

पाकिस्तान के 77वें आज़ादी की सालगिरह के मौक़े पर क्रिकेट बोर्ड ने कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के योगदान को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, लेकिन इस वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान ख़ान का कोई ज़िक्र नहीं था.

जब इस वीडियो पर लोग बोर्ड की आलोचना करने लगे तब बाद में इमरान ख़ान की कप्तानी में 1992 में जीते गए विश्व कप मैच की क्लिप जोड़ी गई.

पाकिस्तान क्रिक्रेट टीम के पूर्व स्किपर वसीम अकरम ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर पीसीबी की छोटी क्लिप देखी और मुझे अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका कि इसमें महान क्रिकेटर इमरान ख़ान को शामिल नहीं किया गया. राजनीतिक मतभेद अलग हैं लेकिन इमरान ख़ान दुनिया में क्रिकेट के एक प्रतीक हैं. अपने समय में पाकिस्तान को उन्होंने मज़बूत बनाया, हमें एक रास्ता दिया. पीसीबी को वीडियो हटा देना चाहिए और माफ़ी मांगनी चाहिए. ”

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद बुधवार देर रात पीसीबी ने एक नया वीडियो जारी किया जिसमें इमरान ख़ान की तस्वीरों के साथ 1992 के विश्व कप मैच की झलकियों को शामिल किया गया.

इमरान खान इस समय जेल में हैं और तोशाखाना मामले में सज़ा काट रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट