अंतरराष्ट्रीय

चीन ने लैंड प्रोब नंबर4-01 उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण
13-Aug-2023 6:41 PM
चीन ने लैंड प्रोब नंबर4-01 उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण

बीजिंग, 13 अगस्त। पेइचिंग समयानुसार 12 अगस्त को देर रात एक बजकर 26 मिनट पर चीन ने शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लॉन्ग मार्च 3बी वाहक रॉकेट के माध्यम से सफलतापूर्वक लैंड प्रोब नंबर4-01 उपग्रह का प्रक्षेपण किया।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट