अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान की पार्टी ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति पर क्या कहा
13-Aug-2023 9:09 AM
इमरान ख़ान की पार्टी ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति पर क्या कहा

इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ का कहना है कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री को नामित करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने उनकी पार्टी से किसी भी स्तर पर सलाह नहीं ली .

पार्टी ने कहा है कि उम्मीद है कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री लोगों के संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों पर और आंच नहीं आने देंगे.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के प्रवक्ता का कहना है कि पीटीआई संसद के अंदर और बाहर देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है.

पार्टी ने कहा है कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि सीनेटर अनवारुल हक़ काकड़ का नॉमिनेशन कठपुतली प्रधानमंत्री और नेशनल असेंबली में विपक्ष के फर्ज़ी नेता के बीच सलाह-मशविरा से किया गया है.

पार्टी ने कहा, ''हालांकि अब जब सीनेट सदस्य अनवारुल हक़ काकड़ को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया है, तो उन पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी आ गई है. उम्मीद है कि सीनेटर अनवारुल हक़ काकड़ कार्यवाहक प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद तीन महीने की संवैधानिक अवधि के भीतर चुनाव कराएंगे.'' (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट