अंतरराष्ट्रीय
तुर्किये में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, 23 लोग घायल
11-Aug-2023 9:12 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस्तांबुल, 11 अगस्त। दक्षिणी तुर्किये में बृहस्पतिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे इमारतों को नुकसान पहुंचा और 23 लोग घायल हो गए। तुर्किये के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भूकंप का केंद्र मालट्या प्रांत के येसिलुर्ट शहर में था और अदियामान में भी इसके झटके महसूस किए गए। दोनों प्रांत फरवरी में आए विनाशकारी भूकंप से भी प्रभावित हुए थे, जिसमें तुर्किये और सीरिया में कम से कम 50,000 लोग मारे गए थे।
तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि मालट्या और अदियामन में झटके कारण इमारतों के गिरने की आशंका से लोगों ने उनमें से बाहर छलांग लगा दी जिससे कई लोग जख्मी हो गए।
निजी प्रसारक ‘एनटीवी’ ने बताया कि भूकंप के कारण इमारतों का नुकसान पहुंचा है।
एपी सुरभि नोमान नोमान 1108 0823 इस्तांबुल (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे