अंतरराष्ट्रीय

रूस ने ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेंटर पर गिराया बम- यूक्रेन का दावा
06-Aug-2023 9:29 AM
रूस ने ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेंटर पर गिराया बम- यूक्रेन का दावा

रूस ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेन में एक ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेंटर को निशाना बनाया है, जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए.

ये दावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने किया है. उनका कहना है कि रूस ने ब्लड सेंटर पर हवाई बम से हमला किया है.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि शनिवार रात खारकीएव क्षेत्र में कुपियांस्क समुदाय पर हमले के बाद बचावकर्मी आग से निपटने की कोशिश कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति जिंदगी की कीमत जानते हैं उनके लिए आतंकवादियों को हराना सम्मान की बात है.

रूस ने इस हमले पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपराधियों की तुलना जानवर से की है और कहा कि यह अपराध ही रूसी आक्रामकता के बारे में सब कुछ बताता है.

उन्होंने यह नहीं बताया है कि इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं और कितने घायल हुए हैं. बीबीसी इस रिपोर्ट की अभी तक पुष्टि नहीं कर पाया है.

फरवरी 2022 में रूस ने जब यूक्रेन पर पूरी तरह से हमला शुरू किया था तो कुछ ही दिन में उसने कुपियांस्क शहर और आसपास की बस्तियों पर कब्जा कर लिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट