अंतरराष्ट्रीय

क्राइमिया के पास यूक्रेन ने टैंकर को निशाना बनाया: रूस का दावा
05-Aug-2023 9:47 AM
क्राइमिया के पास यूक्रेन ने टैंकर को निशाना बनाया: रूस का दावा

 

काले सागर में यूक्रेन ने रूस के एक टैंकर को निशाना बनाया है.

यह जानकारी रूस की समाचार एजेंसी तास ने समुद्री अधिकारियों के हवाले से सामने रखी है.

एजेंसी के मुताबिक रातभर चले हमले में जहाज़ का इंजन रूम क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि चालक दल के 11 सदस्यों में से किसी को भी चोट नहीं आई है.

कई रूसी सैन्य ब्लॉगर्स का कहना है कि यह रूस का सिग तेल टैंकर था जिस पर यूक्रेनी नौसैनिक ड्रोन्स ने क्रीमियन ब्रिज के पास हमला किया.

उनके मुताबिक आसपास के तटीय गांवों के लोगों ने एक बड़े विस्फोट की आवाज़ सुनी है, हालांकि यूक्रेन ने अब तक इस घटना पर सार्वजनिक रूप से कई टिप्पणी नहीं की है.

समाचार एजेंसी तास ने रूस रेस्क्यू कॉर्डिनेशन सेंटर के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दो टग जहाज़ घटनास्थल पर पहुंच गए थे.

अधिकारी के मुताबिक हमले में इंजन रूम को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट