अंतरराष्ट्रीय

जेल में बंद रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की जेल की सज़ा को 19 साल तक बढ़ा दिया है.
सज़ा बढ़ाए जाने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे विरोध करना जारी रखें.
उन्हें एक चरमपंथी संगठन को बनाने और उसे चलाने का दोषी पाया गया था. वहीं उन्होंने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.
पैरोल, धोखाधड़ी और अदालत की अवमानना के लिए नवेलनी पहले ही 9 साल की सजा काट रहे हैं. उन पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित माना जाता है.
उन पर मुकदमा दूर स्थित एक कॉलोनी में चलाया गया था, जहां वे 2021 से हैं.
पुतिन सरकार के सबसे मुखर आलोचक नवेलनी ‘स्पेशल रीजिम कॉलोनी’ में अपना समय बिताएंगे. यह एक ऐसा इलाका है जो किसी हाई सिक्योरिटी जेल से भी ज़्यादा मुश्किल है. यह एक तरह की ऐसी जेल है जहां आम तौर पर खतरनाक अपराधियों और आजीवन कारावास वाले लोगों को रखा जाता है.
यहां नवेलनी को अलगाव का सामना करना पड़ सकता है और बाहरी दुनिया के साथ उनके संपर्क करने पर भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.
वे पहले की तुलना में इस जगह अपने परिवारवालों से कम मिल पाएंगे.
अगस्त 2020 में उन्हें ज़हर भी दिया गया था लेकिन बेहतर इलाज के बाद उनकी जान बच पाई थी.
उन्हें लेकर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस सहित कई देश चिंता जाहिर कर चुके हैं. (bbc.com/hindi)