अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम प्रांत में एक साल में 666 आतंकी हमले हुए : रिपोर्ट
24-Jul-2023 12:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस्लामाबाद, 24 जुलाई । पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक साल में 666 आतंकवादी हमले हुए। स्थानीय पुलिस की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।
रविवार को खैबर पख्तूनख्वा पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, इस आंकड़े में 18 जून, 2022 से 18 जून, 2023 की अवधि के दौरान 382 गोलियों से हमले, 107 ग्रेनेड विस्फोट, 145 आईईडी विस्फोट, 15 रॉकेट हमले, 15 आत्मघाती बम विस्फोट और दो कार बम हमले शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से लगा प्रांत का उत्तरी वजीरिस्तान आदिवासी जिला सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र था, जहां आतंकवादियों ने 140 आतंकी गतिविधियां कीं।
पुलिस रिपोर्ट में यह खुलासा नहीं किया गया कि इन हमलों के दौरान कितने लोगों की जान गई और कितने घायल हुए। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे