अंतरराष्ट्रीय

@airnewsalerts
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी नौसेना का नेतृत्व करने के लिए एक महिला एडमिरल को चुना है. इनका नाम लिसा फ्रैंकेती है.
पहली बार किसी महिला को पेंटागन सैन्य सेवा शाखा के प्रमुख के लिए नामित किया गया है. उनके नामांकन पर अभी अमेरिकी सीनेट की मुहर लगनी बाकी है.
लिसा, दक्षिण कोरिया में अमेरिकी छठे बेड़े और अमेरिकी नौसैनिक बलों की प्रमुख रह चुकी हैं. उन्होंने एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक कमांडर के तौर पर भी काम किया है.
अगर नौसेना प्रमुख के रूप में उनकी नामांकन पर मुहर लगती है तो वे जॉइंट चीफ़ ऑफ स्टाफ़ में जाने वाली पहली महिला होंगी.
फ़ोर स्टार एडमिरल रैंक हासिल करने वाली लिसा फ्रैंकेती केवल दूसरी अमेरिकी महिला हैं.
एक बयान में राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि उनके नाम पर मुहर लगने के बाद वे फिर से इतिहास बनाएंगी और उन्हें ऑपरेशनल और पॉलिसी, दोनों क्षेत्रों में महारथ हासिल है.
अमेरिकी मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ 38 वर्षीय एडमिरल फ्रैंकेती देश के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन की पहली पसंद नहीं थीं. उन्होंने अगले नौसेना प्रमुख के रूप में सैमुअल पापारो की सिफारिश की थी.
हालांकि बाइडन ने पापारो का भी प्रमोशन करते हुए उन्हें प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य बलों का कमांडर बनने के लिए नामित किया है. (bbc.com/hindi)