अंतरराष्ट्रीय
रूसी मिसाइल ने ल्वीव पर हमला किया, तीन लोगों की मौत, कई घायल : मेयर
06-Jul-2023 1:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ल्वीव (यूक्रेन), 6 जुलाई पश्चिम यूक्रेन के शहर ल्वीव में रूसी मिसाइल से किए गए हमले में तीन लोग मारे गए और आठ लोग घायल हो गए। ल्वीव के मेयर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मेयर एंड्री सदोवयी ने कहा कि हमले वाली जगह पर करीब 60 अपार्टमेंट और 50 कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
आपात सेवा के कर्मी मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
सदोवयी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि पिछले साल यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद से ल्वीव के नागरिक बुनियादी ढांचे पर यह सबसे बड़ा हमला था।
देश के पूर्वी हिस्से से हजारों लोग सुरक्षा की खातिर ल्वीव में शरण लिए हुए हैं। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे