अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में कोकीन मिलने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निशाना साधा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल के अपने अकाउंट से ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडन और अमेरिकी जनता को भी कोसा.
ट्रंप ने लिखा, ''व्हाइट हाउस के सिक्योरिटी टेप कहां हैं? ये टेप साफ़ बता देंगे कि कोकीन कहाँ से आई. ये लोग पहले से ही जवाब जानते हैं लेकिन जवाब शायद पसंद नहीं आएगा.''
ट्रंप ने कहा, ''क्या किसी को इस बात पर भरोसा है कि व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग में जो कोकीन मिली है, वो जो बाइडन और हंटर के इस्तेमाल के लिए थी. लेकिन देखिएगा, ये फ़ेक न्यूज़ मीडिया जल्द ये कहना शुरू करेंगे कि कोकीन की मात्रा काफ़ी कम थी और ये कोकीन नहीं थी. पब्लिक एस्प्रिन थी. ये ख़बर जल्द ग़ायब हो जाएगी.''
व्हाइट हाउस के स्पेशल काउंसिल जैक स्मिथ पर आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा, ''मुझसे नफ़रत करने वाले जैक स्मिथ को क्या किसी ने इस इलाक़े में कोकीन के साथ देखा? वो मुझे सिरफिरा लगता है.''
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कोकीन जहां मिली है वो जगह वेस्ट विंग की उस जगह से मिली है, जहां व्हाइट हाउस घूमने आने वाले लोग अपना इलैक्ट्रॉनिक सामान रखते हैं.
इस मामले की सीक्रेट सर्विस जांच कर रही है.
व्हाइट हाउस ने बताया कि एजेंसी विज़िटर लॉग की जांच कर रही हैं और कैमरों को देख रही हैं.
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने बताया, ''कोकीन जहां से मिली है, वहां काफ़ी लोग आते-जाते हैं.''
क्या अभी तक किसी का ड्रग टेस्ट किया गया है? इस सवाल के जवाब में व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि सीक्रेट सर्विस की जांच अभी चल रही है. जो भी सही और ज़रूरी होगा, वो एक्शन लिया जाएगा.''
व्हाइट हाउस में वेस्ट विंग वो जगह है, जहां से राष्ट्रपति बाइडन का एक्ज़ीक्यूटिव मेंशन काफ़ी पास है. इसमें ओवल ऑफिस, कैबिनेट रूम और राष्ट्रपति कार्यालय के स्टाफ के बैठने की जगहें भी शामिल हैं.
व्हाइट हाउस के इस क्षेत्र से हर रोज़ सैकड़ों लोग गुज़रते हैं. (bbc.com/hindi)