अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका का दावा, यूक्रेनी शहर बख़मूत में 20 हज़ार रूसी सैनिक मारे गए
02-May-2023 8:37 AM
अमेरिका का दावा, यूक्रेनी शहर बख़मूत में 20 हज़ार रूसी सैनिक मारे गए

अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन के बख़मूत में पिछले पांच साल की लड़ाई के दौरान 20 हज़ार रूसी सैनिकों की मौत हुई है.

अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी के मुताबिक़, बख़मूत शहर की लड़ाई में कम से कम 80 हज़ार रूसी सैनिक घायल भी हुए हैं.

व्हाइट हाउस ने ताज़ा इंटेलिजेंस रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा है कि मारे गए 20 हज़ार सैनिकों में से आधे वागनर ग्रुप के सैनिक हैं.

वागनर ग्रुप एक प्राइवेट आर्मी है जो रूस की ओर से लड़ रही है, ये संख्या युद्ध से पहले बख़मूत शहर की 70 हज़ार की आबादी से अधिक है. रूस पिछले एक साल से बख़मूत शहर पर क़ब्ज़े की कोशिश में लगा है.

यहां यूक्रेनी सेना के साथ इसका भीषण युद्ध चल रहा है. बख़मूत पूर्वी यूक्रेन का शहर है. रूस और यूक्रेन दोनों के लिए इसका बड़ा सामरिक महत्व है.

यूक्रेनी सेना के अधिकारियों का कहना है कि उसके सैनिक रूसी सेना को ज़्यादा से ज़्यादा नुक़सान पहुंचाने के इरादे से लड़ रहे हैं. हालांकि यूक्रेन के पास अब इस शहर का एक छोटा ही हिस्सा रह गया है. यहां काफ़ी संख्या में नागरिक बचे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट