अंतरराष्ट्रीय
इसराइल के राष्ट्रपति बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह इस सप्ताह अमेरिकी रिपब्लिकन नेता रोन डिसेंटिस से मिलेंगे.
डिसेंटिस फ्लोरिडा के गवर्नर हैं. वो 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं.
डिसेंटिस इस सप्ताह इसराइल आएंगे. उसी दौरान उनकी नेतन्याहू से मुलाकात हो सकती है.
नेतन्याहू ने सीबीएस न्यूज़ के कार्यक्रम 'फेस द नेशन' में इसकी जानकारी दी. डिसेंटिस इस समय जापान,दक्षिण कोरिया,इसराइल और ब्रिटेन का दौरा कर रहे हैं.
डिसेंटिस का इसराइल दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब सुप्रीम कोर्ट पर नेतन्याहू सरकार की शिकंजा कसने की कथित कोशिश का विरोध हो रहा है. इसराइल में बड़ी तादाद में लोग इसके ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
'सीबीएस न्यूज़' के प्रोग्राम में जब नेतन्याहू से ये पूछा गया कि क्या वे डिसेंटिस से मिलेंगे. इस पर उन्होंने कहा,''क्यों नहीं मैं हर किसी से मिलूंगा. चाहें रिपब्लिकन गवर्नर हों या डेमोक्रेट गवर्नर.''
हालांकि डिसेंटिस के दफ़्तर से इस बारे में पूछने पर कोई जवाब नहीं मिला है.


