अंतरराष्ट्रीय

रूस, 18 अप्रैल । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खेरसोन पहुंचने की ख़बर है.
रूस के मुताबिक़, पुतिन यूक्रेन में ख़ेरसोन के उन इलाकों में गए थे, जिन पर उसकी सेना का क़ब्ज़ा बना हुआ है.
कहा जा रहा है कि उन्होंने वहां पहुंच कर सेना की कमान की एक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने सैन्य कमांडरों से रिपोर्ट ली.
समझा जाता है कि पुतिन ने लुहांस्क का भी दौरा किया है. रूस ने पिछले साल ख़ेरसोन और लुहांस्क पर कब्ज़ा कर लिया था. पुतिन इस तरह का दौरा बहुत कम करते हैं.
हालांकि मार्च में उन्होंने अचानक मारियोपोल शहर का दौरा किया था.. इस बात का पता नहीं चल पाया है कि पुतिन ने ख़ेरसोन का दौरा कब किया था लेकिन रूसी मीडिया ने ख़बर दी है कि उन्होंने ज़ोपोरिज़िया के हालात के बारे में जानकारी ली है.
रूस का दावा है कि ज़ोपोरिज़िया उसका क्षेत्र है.
बताया जा रहा है खेरसोन में रूसी कमांडरों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''वो नहीं चाहते कि आपका अपनी ड्यूटी से ध्यान हटे लेकिन मेरे लिए आपकी राय जानना भी अहम है. मैं जानना चाहता हूं कि हालात किधर जा रहे हैं. हम आपसे यहां के हालात के बारे में जानना चाहते हैं. हम सूचनाएं साझा करना चाहते हैं.''
पिछले साल रूसी सेना ख़ेरसोन से वापस लौट गई थी. फरवरी 2022 में रूस के हमले के बाद यही एक राजधानी थी, जिस पर इसने कब्ज़ा करने में सफलता हासिल की थी. हालांकि इसके कुछ इलाकों में अभी भी रूसी सैनिकों का कब्ज़ा बरकरार है. (bbc.com/hindi)