अंतरराष्ट्रीय

सूडान: सेना और अर्द्धसैनिक बलों में संघर्ष और तेज़, आरएसएफ़ का राजधानी पर क़ब्ज़े का दावा
17-Apr-2023 8:55 AM
सूडान: सेना और अर्द्धसैनिक बलों में संघर्ष और तेज़, आरएसएफ़ का राजधानी पर क़ब्ज़े का दावा

BBC


सूडान में सैन्य गुटों में आपसी संघर्ष और टकराव अब पूरे देश में फैल गया है. कई जगहों से हिंसा की ख़बरें आ रही हैं.

संघर्ष के केंद्र ख़ार्तूम शहर की सड़कें वीरान दिख रही हैं. रविवार को दोनों गुटों ने यहां की मुख्य सड़कें बंद कर दी थीं.

अब तक इस संघर्ष में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और 1000 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स (आरएसएफ) और सेना के बीच का संघर्ष अब लगभग देशव्यापी हो गया है. चश्मदीदों का कहना है इस संघर्ष में आगे चल कर सेना को बढ़त मिल सकती है.

हालांकि रविवार को आरएसएफ़ ने राजधानी ख़ार्तूम और इससे सटे शहर ओमदुरमैन के अलावा पश्चिम में दारफ़ुर और मिरोये एयरपोर्ट पर क़ब्ज़े का दावा किया.

रविवार को कुछ देर के लिए दोनों गुटों ने थोड़ी देर के लिए युद्धविराम घोषित किया था ताकि घायलों को संघर्ष स्थल से हटाया जा सके.

हालांकि इसका कड़ाई से पालन नहीं हो रहा था.

सूडान में ये संघर्ष प्रतिद्वंद्वी गुटों के राजनीतिक वर्चस्व कायम करने का नतीजा हैं.

देश के सैन्य नेतृत्व के अंदर वर्चस्व की लड़ाई की वजह से यह संघर्ष काफ़ी पेचीदा हो गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट