अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री और ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के निदेशक रहे माइक पोम्पियो ने अगला राष्ट्रपति चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.
पोम्पियो ने एक ट्वीट कर लिखा है, "सुजैन और मैंने काफी सोच-विचार और प्रार्थना में समय बिताने के बाद फ़ैसला किया कि मैं खुद को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं करूंगा."
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ये उनका निजी फैसला है.
उन्होंने लिखा, "ये समय मेरे और मेरे परिवार के लिए ठीक नहीं है. एक सैनिक, हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव के सदस्य, सीआईए के डायरेक्टर और विदेश मंत्री के तौर पर मुझे अमेरिका को आगे बढ़ाने का सौभाग्य मिला. ये भूमिकाएं मेरे समय की अनुकूल थीं. लेकिन इस समय मेरे लिए राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना ठीक नहीं."
माइक पोम्पियो पिछले दिनों अपनी क़िताब को लेकर सुर्खियों में थे.
अपनी क़िताब में उन्होंने सऊदी पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या मामले में अपने ही देश के मीडिया का मजाक़ उड़ाया था और उनकी आलोचना की थी.
माइक पोम्पियो ने अपनी क़िताब में सऊदी के मौजूदा युवराज मोहम्मद बिन सलमान की भी जमकर तारीफ़ की है और उन्हें मौजूदा दौर के सबसे बड़े नेताओं में से एक बताया है. (bbc.com/hindi)