अंतरराष्ट्रीय

जकार्ता (इंडोनेशिया), 14 अप्रैल। इंडोनिया के मुख्य द्वीप जावा और पर्यटक द्वीप बाली के कई हिस्सों में शुक्रवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये और लोग दहशत में आ गये। हालांकि जान-माल के किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
अमेरिकी भूगर्भविज्ञान सर्वेक्षण संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र पूर्वी जावा द्वीप के तटीय शहर तूबान के उत्तर में 96.5 किलोमीटर की दूरी पर 594 किलोमीटर की गहराई पर था और उसकी तीव्रता 7.0 थी।
इंडोनेशिया की मौसमविज्ञान, जलवायु विज्ञान एवं भूभौतिकीय एजेंसी ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है लेकिन उसने बाद के झटके आने की चेतावनी दी है। एजेंसी का कहना है कि भूकंप की प्राथमिक तीव्रता 6.6 थी। वैसे प्रारंभिक गणना में अंतर आम बात है।
सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में मध्य जावा, योगयाकार्ता में मकान एवं भवन कई सेंकेंड के लिए कंपित होते नजर आये और लोग डर के मारे उनसे बाहर आ गये। (एपी)