अंतरराष्ट्रीय

सऊदी शहर जेद्दाह में नौ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, अरब लीग में शामिल होगा सीरिया?
14-Apr-2023 1:12 PM
सऊदी शहर जेद्दाह में नौ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, अरब लीग में शामिल होगा सीरिया?

सऊदी, 14 अप्रैल । अरब लीग में सीरिया को फिर से शामिल किए जाने के मुद्दे पर सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में शुक्रवार को नौ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होने वाली है.

साल 2011 में राष्ट्रपति बशर अल असद के नेतृत्व में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के बर्बर दमन के मुद्दे पर सीरिया को अरब लीग की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था.

बुधवार को सऊदी अरब और सीरिया ने कहा था कि उनके बीच दमिश्क के अलगाव को ख़त्म करने को लेकर ज़रूर कदम उठाने पर चर्चा हुई है.

पिछले महीने ही सऊदी अरब ने सात सालों के बाद ईरान के साथ कूटनीतिक संबंधों की बहाली की घोषणा की थी.

बशर अल असद की हुकूमत के कट्टर आलोचक क़तर ने सीरिया के साथ संबंध सामान्य किए जाने की कोशिशों का विरोध किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट