अंतरराष्ट्रीय
NEWS1Copyright
चीन में येलो डस्ट की वजह से राजधानी बीजिंग भारी प्रदूषण की चपेट में है. शुक्रवार को बीजिंग का आसमान येलो डस्ट की वजह से पूरी तरह पीला हो गया और वायु प्रदूषण अधिकतम स्तर पर पहुंच गया.
तेज़ हवा के साथ धूल और रेत के कण पूरे महानगर में फैल गए. चीन के उत्तरी इलाकों से चल रही तेज़ हवाओं की वजह से प्रदूषण और बढ़ गया. इस वजह से बीजिंग का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 324 पर पहुंच गया.
येलो डस्ट इतनी तेज़ी से फैली कि शहर के कुछ इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 1300 पर पहुंच गया. मंगोलिया और भीतरी मंगोलिया के चीनी इलाकों से उठे धूल के ग़ुबार ने अब दक्षिण कोरिया को भी अपनी चपेट में ले लिया है.
राजधानी सोल में इससे बचने के लिए लोग मास्क और सिर को ढकने वाले जैकेट पहने दिखे.
उत्तरी एशिया में अक्सर चीन और मंगोलिया की सीमा से सटे गोबी रेगिस्तान से इस तरह की धूल भरी आंधी चलती है.
लेकिन इस बार ये आंधी कोरिया प्रायद्वीप और जापान तक पहुंचती दिख रही है. चीन में येलो डस्ट की वजह से लोगों में सांस संबंधी बीमारी बढ़ने का ख़तरा बढ़ गया है. (bbc.com/hindi)


